Posts

कीबोर्ड(Keyboard)

Image
हेलो  दोस्तों नमस्कार🙏🙏 ,, आज मैं आपको कंप्यूटर के एक बहुत आवश्यक टूल के बारे में बताना चाहता हूं। Keyboard जी हां,, आइये जानते है keyboard के बारे में ,,, Keyboard  एक  इनपुट डिवाइस  है.  Keyboard का हिंदी में मतलब कुंजीपटल होता है . इसकी सहायता से हम  कम्प्यूटर  को निर्देश(input) देते है|. Keyboard का  मुख्य उपयोग Text लिखने के लिए किया जाता है। कम्प्यूटर कीबोर्ड एक प्रमुख इनपुट डिवाइस होता है. जिसका उपयोग कम्प्यूटर को निर्देश देने तथा टाइपिंग करने के लिए किया जाता है. कीबोर्ड पर इसके ऊपर बटन (कुंजी) उकेरे रहते है जिन्हे दबाने पर अक्षर, चिन्ह तथा विशेष कमांड्स निष्पादित होती है. आइये सबसे पहले इसके इतिहास पर एक नजर डालते हैं------------ कम्प्यूटर कीबोर्ड का इतिहास – (Computer Keyboard History) कम्प्यूटर कीबोर्ड का इतिहास ज्यादा पुराना नहीं है. मगर,  इसका पूर्वज टाइपराइटर हैं. इसलिए कीबोर्ड को भी टाइपराइटर जितना बुढा माना जा सकता है। आधुनिक कम्प्यूटर कीबोर्ड का आविष्कार,  Christopher Latham Sholes , ने सन 1868 में किया था.  क्योंकि इसी दिन इनको आधुनिक टाइपराइटर का पैटेंट हांसिल हुआ

पेन ड्राइव(Pen Drive)

Image
हेल्लो दोस्तो ये मेरी पहली पोस्ट है जिसमे मैं आपको कंप्यूटर के एक बहुत ही उपयोगी पार्ट के बारे में बताना चाहता हूँ।और अगर कोई गलती हो तो जरूर बताएं ,और अगर कंप्यूटर से जुड़ा कोई भी question हो तो आप पूछ सकते है। धन्यवाद मित्रों🙏, आज हम बात करेंगे पेनड्राइव( Pen drive ) की ,,तो आइए देखते है इसकी पूरी जानकारी सरल भाषा में, क्या आप जानते हैं की  Pen Drive क्या है और पेन ड्राइव कैसे काम करता है ? आप में से ऐसे बहुत से लोग होंगे जो की इस छोटी सी drive का इस्तमाल करते होंगे अपने documents या flies को एक जगह से दुसरे जगह को आसानी से transfer करने के लिए. जी हाँ दोस्तों को मैं इसी छोटे से device के विषय में आज बात करने जा रहा हूँ जिसे की Pen Drive या Flash drive कहते हैं। अब वो दिन और नहीं रहे हैं जब की लोग पुराने storage device जैसे की floppy disks का इस्तमाल करते थे जो की बहुत ही कम  data  store कर पाती थी और इसके read और write operation भी बहुत slow होती है. Technology के advancement से अब लोगों के बीच Pen Drive आ गया है । दुसरे storage device की तुलना में बहुत fast हैं और इसकी storage spa